इक्कीसवीं सदी की जनसंवेदना एवं हिन्दी साहित्य की पत्रिका
रोज़ रोज़ मोड़ पर
वह मुझे मिलता
खड़ा हुआ मैले कपड़ों में
मैं भी जो भी, जितने होते
सिक्के रख देते
उसकी विपन्न
नन्ही हथेली पर
हर बार वह आकाश की
ओर देखता
नम पीली आँखों से
जैसे कृतज्ञ हो
एक दिन गरजा मैं
'देता तो मैं हूँ
ऊपर तू
क्या किससे कहता है?'
'जो मुझे देता है
वह तुझे और दे'
पीली आँखों वाले ने जवाब दिया.
लन्दन के हवाई-अड्डे पर
अलग-अलग उड़ानों से
उतरे लोग
जब प्रतीक्षा में थे असबाब की
मैंने बड़े गौर से पढ़ीं कई
कलाईयाँ
किसी भी घड़ी में
वह वही नहीं था
जो वहाँ था.
खूब कूकती थी
कल शाम तक
सातों स्वर ठीक न था
कोई भी बेसुरा
सो गया वक्ष से लगाये
मैं उसे
छाती के बल सो गया
देखे तो कोई बदकिस्मती
मेरी ही प्रिया सौभाग्य
मेरी ही गलती से
पौ फटते-फटते
बेसुरी हो गयी.
एक भी सही वजह नहीं
गुनगुनाने की
नहीं वजह होने की वजह से ही गा
लोग नहीं सुनते
हैं फँसे माया के जाल में
पेड़ों से, लता, दूर्वा से बतिया
चिड़िया आँगन में
आयी है
सब घरों में नहीं बनाती
चिड़िया घोंसला
न्योता तो दे, क्या पता
मान जाए
चम्पा खिली है
एक जुगलबन्दी चल रही
तितली के फूलों के बीच
नहीं जा
खेल चल रहा है
साँप और चन्द्रमा, मोक्ष और माया के बीच
तू इस खेल में
हो न हो शामिल था
न सही अक्षर उदयमान कविता का
बाँस था
किये को अनकिया करने के वास्ते
खेल के अंत के पहले ही
हार जा.
सब नदियाँ पूर्व की ओर
बहती हैं
वह क्योंकि उल्टी बहती है
इसलिए मैं उस पर
आसक्त हूँ
सब स्त्रियाँ प्यार पाने के वास्ते
जन्म लेती हैं
वह लूटती चली आई है अपने को
इसीलिए मैं रोम-रोम से
दरियादिली का उसकी, भक्त हूँ
दुनिया में जितने रंग हैं
पता नहीं क्यों
वह उनमें से किसी में भी नहीं
ढली
सुगंध के बारे में जरूर ऐसा है
बिछड़कर उसकी साँसों से
बेला, जुही, गुलाब, चम्पा, शिरीष/लिली
कमल, परिजात आदि
को मिली
कोयल को गाना उसी ने सिखाया है
आया नर्तन केका को
उसी के पाँवों की थिरकन से
वह मुझे भूलती ही नहीं कि याद करूँ.
लखोरी भन्नायी घूम रही
माँ बननेवाली है
उसे सिर्फ़ सूराख चाहिए
जहाँ अण्डे दे कर
छेद पूर दे.
गौरैया को लाख बाहर करो
उसे यहीं ध्यान-कक्ष में
बुनना है घोंसला
द्वार पर लगे आम को
पड़ोसी ने मार दिया इस बार
तेज़ाब डालकर
कोयल अभी आकर
चुप चली गयी है पूछती
क्यों नहीं आया
इस बार बौर
बिल्ली आकर पाँच बच्चे
छोड़ गयी कहकर- निगरानी रखना
बुलबुल को एतराज़ है
कौए क्यों आये अनार पर
जहाँ दिये हैं उसने
अण्डे कल तक निकलने
हैं जिनसे चेंचले
बाहर आयी है टहलने छिपकली
लगता है कुत्ते की गुर्र से
वह क्यों चढ़ दीवार पर
पकड़ नहीं सकता इस जीव को
चुहिया को कोई दर्द नहीं
वह पाण्डुलिपि कितनी
अनमोल थी
जो कुतर दी उसने
मनोयोग से
मकड़ी ने जाल ताना है
आना ही आना है किसी भुनगे को
चीटियाँ रसोई में इस तरह
घूम रहीं
जैसे कि मैंने निमंत्रण दिया हो
प्रीति-भोज का
झींगुर कब कर दें गाना शुरू
शाम ढलने के बाद
कुछ पता नहीं
असल में यह घर
तो इन्हीं सब का है
मैं सिर्फ़ संपत्ति-करदाता हूँ.
वर्षों से मुझको
तुम्हारी तलाश है
तुम्ही से है प्रेमी प्रार्थना
मिल न जाना मुझे
तब मैं ओछा पड़ जाऊँगा
खुद अपनी ही निगाह में.
हमेशा से ऊँचाई का
पक्षपाती हूँ
असम्भव ने मुझको रिझाया है
पेट और पेट के निचे की दुनिया
तो.
© 2009 Kailash Bajpeyi; Licensee Argalaa Magazine.
This is an Open Access article distributed under the terms of the Creative Commons Attribution License, which permits unrestricted use, distribution, and reproduction in any medium, provided the original work is properly cited.
नाम: कैलाश बाजपेयी
जन्म स्थान: उत्तर प्रदेश
शिक्षा: एम. ए., पी-एच. डी (लखनऊ विश्वविद्यालय).
अनुभव: 1960 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया, मुंबई में नियुक्ति; 'सारिका' पत्रिका के प्रकाशन-प्रभारी; जुलाई 1961 में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त; 1972 में सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम के अंतर्गत रूस, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन एवं इटली आदि देशों में काव्यपाठ; 1973 से 1976 तक 'एल कालेज़िओ दे मेक्सिको' में भारतीय संस्कृति हिंदी भाषा के विज़िटिंग प्रोफेसर; 1976-77 में अमरीका के डैलेस विश्वविद्यालय में एडजंक्ट प्रोफ़ेसर.
संप्रति: सदस्य साहित्य कला परिषद, दिल्ली सरकार
सदस्य, साहित्य अकादमी, भारत सरकार; पोएट्री सोसायटी ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष; सदस्य, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चर; 'इनटैक' के मानद सलाहकार
प्रकाशित रचनायें: आधुनिक कविता में शिल्प (शोध प्रबंध) (1963) ; मंत्राज पालाबराज़ दे पोदेर (रहस्य विज्ञान) (1976); एस्ट्रो कॉम्बिनेशन्स (खगोलशास्त्र) (1985).
कवितायें: एल आरबोल दे कार्ने (स्पैनी भाषा में कविताएँ), 1976
कविता संग्रह: संक्रांत, भारतीय ज्ञानपीठ, नई दिल्ली (1964); देहान्त से हटकर, अक्षर प्रकाशन नई दिल्ली (1967); तीसरा अँधेरा, राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली (1972); महास्वप्न का मध्यान्तर, नेशनल पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली (1980); प्रतिनिधि कविताएँ, राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली (1988); सूफ़ीनामा, राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली (1992); पृथ्वी का कृष्णपक्ष (प्रबंधकाव्य), किताब घर नई दिल्ली (1995); भविष्य घट रहा है, भारतीय ज्ञानपीठ, नई दिल्ली (1999); हवा में हस्ताक्षर,वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली (2005); भीतर भी ईश्वर (आख्यायिकाएँ), साहित्यागार, जयपुर (2008); बियॉण्ड द सेल्फ (अंग्रेजी कविता संग्रह) (1978); चुनी हुई कविताएँ (2004);
लेख: निबंध संग्रह: है कुछ, दीखे और (2008); समाज दर्शन और आदमी (1995); आलोचना: आधुनिकता का उत्तरोत्तर (1999)
संपादित पुस्तकें: मोती सूखे समुद्र का, शिक्षा विभाग, राजस्थान (1963); मॉडर्न हिन्दी पोएट्री, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, नई दिल्ली (1978); वीजन्स एंड मिथ्स, इंडियन लिट्रेरी रिव्यू एडिशन्स, नई दिल्ली (1979); एन एन्थालिजी ऑफ मॉडर्न हिन्दी पोएट्री, नई दिल्ली (2000)
हिन्दी अनुवाद: शब्द संसार (69 विदेशी कृतियों का निर्वाचन) (2006)
अन्य भाषाओं से अनुवाद: अन्य भाषाओं में अनुवाद: दिल्ली में कविता (रूषी भाषा में अनुवाद) (1999)
सम्मान एवं पुरस्कार: हिन्दी अकादमी दिल्ली (1995); एस. एस. मिलेनियम एवॉर्ड (2000); व्यास सम्मान 2002; ह्यूमन केयर ट्रस्ट एवॉर्ड (2006); साहित्य शिखर सम्मान (2008)
यात्राएँ: अमरीका, कैनेडा एवं कोरिया विश्वविद्यालय में हिन्दी कविता पर व्याख्यान.
दूरदर्शन के लिए: गौतमबुद्ध, महावीर, रामकृष्ण परमहंस, जायसी, सूर, कबीर, स्वामी हरिदास, एवं जे. कृष्णमूर्ति पर वृत्त-चित्र
संपर्क: डी. - 203, साकेत, नई दिल्ली - 110017