अर्गला

इक्कीसवीं सदी की जनसंवेदना एवं हिन्दी साहित्य की पत्रिका

Language: English | हिन्दी | contact | site info | email

Search:

शिखर

प्रताप राव कदम

दियासलाई और माँ

बारिश भीगती रात में
जब बिजली अचानक गुल हो जाय
डूब जाये
अंधेरे में समूचा घर

चौके से चिल्लाती है माँ
सब बैठे रहो अपनी जगह
और टटोलती है दियासलाई निश्चित जगह
आग रखती है चिमनी के सर
उबरता है डूबा घर

माँ
सचेत रहती है बरहमेश
रखती है दियासलाई निश्चित जगह
और चिमनी में अंधकार से घर
बचाने लायक मिट्टी का तेल
ताक पर.

सिस्टर

सफेद झक कपड़ों में
कबूतर-सी फुदकती
तुम क्या संदेश फैलाती हो

पराये दर्द की रेखा
झाँकती है
तुम्हारे चेहरे से
विधवा आशंका
निपूता अहसास
असामाजिक मौत से
निरन्तर जूझते
तुम थकती नहीं हो

कैसे पहूँच जाती हो
दर्द हाँक लगाये
उससे पहले ही सहलाने उसे

पता है तुम्हें सिस्टर
इस अस्पताल की चारदिवारी से बाहर
दुनिया भी है एक
और बीमार.

सोमालिया

सोमालिया-सोमालिया
कहते-कहते दाने
बिखर जाते हैं
बेसब्री से खेत में

डाल लेते हैं
अपने ही हाथों से
अपने उपर थोड़ी मिट्टी

सोमालिया को याद करते हुए
समय से पहले
अंकुराते हैं दाने

सोमालिया जाने के लिए
झटपट
पकती हैं फसलें

खलिहान से दाने
सोमालिया नहीं
मण्डी जाते हैं

रात के सन्नाटे में
गोदाम से आवाज आती है
सोमालिया-सोमालिया.

मृत्यु

शरारती उद्दण्ड बालक-सी
आती बाद में
बहाना गढ़ लेती है पहले
उम्र पक गई थी इसीलिए आयी वह
कि स्टोव पर गिर गया था पल्लू
कि नियंत्रण छूट गया था
स्टीयरिंग से चालक का
झाँक रहा था छठी मंज़िल से
झोंक में गिरा इसलिए

आजिज़ आ चुके हैं
इस बहानेबाज़ी से हम
मास्साब देखो इसकी हरकत
कर दो क्लास में पिछली बेंच पर खड़ा
दिन भर के लिए
और तलब करो इसके गार्जियन को भी.

ब्राण्ड अम्बैसडर च्यवनप्राश की ही बघारता है

ज़रूरी है साठ के आसपास इसका सेवन
बाज़ार में बहुत से ब्राण्ड हैं पर
खुद बनाओ तो बात दूसरी है
मिसरी मिलाओ शक्कर की जगह फिर देखो
पेन्शन में लगी लाइन में एक ने दूसरे से कहा

महँगाई तो सबको बराबर मारती है
वह फर्क थोड़े करती है
सेवानिवृत और नौकरीशुदा में
महँगाई भत्ता सबको बराबर मिलना चाहिये
नहीं तो चुनाव में यही मुद्दा डुबायेगा इन्हें
दूसरे का जवाब था

आँवला इधर खूब आ रहा
प्राणतत्व च्यवनप्राश का
टेलीफोन में डायल-टोन जिस तरह
रजवाड़ी च्यवनप्राश की बात ही कुछ और है
च्यवनप्राश प्रेमी ने अपना तज़ुर्बा बताया

फोन से उसने मुझे कहा
बस नाम ही है उसका वृद्ध आश्रम
माहौल सुविधा घर जैसी है
कोई तकलीफ नहीं होगी
हम आते रहेंगे माह-दो माह

च्यवनप्राश का बखान कर रहा था जो
यकबयक चुप हो गया
आँखे डबडबा आयी उसकी
जब बैंक क्लर्क ने कहा
जीवित होने का प्रमाण-पत्र लाओ
तब मिलेगी पेन्शन

नहीं कुछ नहीं कहता
च्यवनप्राश का ब्राण्ड अम्बैसडर
पेंशन और वृद्ध आश्रम के बारे में
बस च्यवनप्राश की ही बघारता है.

अकेलापन

इस कदर कि
टूट कर दोहरा होना चाहता हूँ

जो भँवर खींचे है मुझे
उसी से बतियाना चाहता हूँ

अंधा कुँआ
जिसकी जगत नहीं
नहीं पनिहारी के बोल
सुनी नहीं जिसने घिर्री की आवाज
डूबा नहीं उसमें कोई डोल
खंगालना चाहता हूँ.

बेहतर है दरिया ढूँढ लिया जाय

नेकी कर दरिया में डाल
कहावत उसने इस तरह कही
नेकी कर जूते भी खा
यह कहते उसका चेहरा जाने कैसे-कैसे हो गया

हुआ ऐसा
कि उसे अहसास रहा वह जो कर रहा है नेकी है
कि वही कर सकता है नेकी चूँकि वह अलग है सबसे
प्रतिफल की भी आशा रही तहों में दबी
प्रशंसा की भी
इसी में कसर होने पर
बिगड़ा उसका जायका
बिगाड़ी उसने कहावत

बेहतर है पेश्तर दरिया ढूँढा जाय
कहावत बदलने की नौबत ही न आए.

आड़

हत्या करने के बाद
हत्यारा शामिल होता है शव यात्रा में
मृतक परिवार को देता सांत्वना
ईश्वर को यही मंजूर था शायद
कि शरीर तो चोला है
अजर-अमर है आत्मा
हमारी संस्कृति में है
घाव भरने की अद्भुत क्षमता

ऐसे ही हत्यारा लेता है सदैव
ईश्वर धर्म संस्कृति की आड़
ऐसे ही ईश्वर धर्म संस्कृति
बचाते रहे हैं सदैव हत्यारे को.

© 2009 Pratap Rao Kadam; Licensee Argalaa Magazine.

This is an Open Access article distributed under the terms of the Creative Commons Attribution License, which permits unrestricted use, distribution, and reproduction in any medium, provided the original work is properly cited.